HBBMS 2.0 App के बारे में
HBBMS 2.0 एप्लिकेशन को GS SOFT SOLUTION के द्वारा संचालित किया जा रहा है। HBBMS 2.0 एप्लिकेशन के सभी अधिकार GS SOFT SOLUTION के पास सुरक्षित है। HBBMS 2.0 App के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संचालित हो रही अनुबन्धित वाहनों के वाहन स्वामियों को दैनिक संचालन प्रतिफल, पाक्षिक/समायोजन/प्रोत्साहन देयकों की जानकारी प्राप्त कराया जाना है।
इस एप्लिकेशन का उपयोग यूजर द्वारा पूर्णतयाः भुगतान करने के उपरान्त ही किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन के द्वारा यूजर के मोबाइल का किसी भी प्रकार का गुप्त डेटा सुरक्षित नही किया जा रहा है। HBBMS 2.0 App से प्राप्त हुये पाक्षिक, समायोजन एवं प्रोत्साहन भुगतान की धनराशि डिपो स्तर पर देयकों से भिन्न हो सकता है। HBBMS 2.0 App से प्राप्त हुये पाक्षिक, समायोजन एवं प्रोत्साहन भुगतान देयक उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम से दावा करने हेतु मान्य नही है।
पंजीकरण प्रक्रिया
- एप्लिकेशन पर पंजीकरण हेतु यूजर को अपना मोबाइल नम्बर सम्बन्धित डिपो में संचालित हो रही उसके वाहन के प्रोफाइल में अपडेट कराना होगा।
- मोबाइल नम्बर अपडेट होने के उपरान्त यूजर को उसी मोबाइल नम्बर से पंजीकरण करना होगा।
- पंजीकरण करने के दौरान ओटीपी के द्वारा मोबाइल नम्बर का सत्यापन किया जायेगा।
- ओटीपी सत्यापित होने के बाद पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा लॉगिन पासवर्ड भेजा जायेगा।
- एप्लिकेशन पर पंजीकरण करने के उपरान्त यूजर एप्लिकेशन का उपयोग कर सकता है।
भुगतान एवं वापसी
- एप्लिकेशन को उपयोग करने के लिये यूजर को त्रेमासिक/छमाही या वार्षिक सब्सक्रिप्सन प्लान लेना होगा।
- एक बार सब्सक्रिप्सन प्लान लेने के बाद किसी भी दशा में यूजर को सब्सक्रिप्सन प्लान की धनराशि वापस नही की जायेगी।
- सब्सक्रिप्सन प्लान की धनराशि को यूजर से प्राप्त करने के लिये Third Party Payment Gateway का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप सब्सक्रिप्सन प्लान की धनराशि पर सुविधा शुल्क अतिरिक्त चार्ज किया जायेगा।
- सब्सक्रिप्सन प्लान की धनराशि से उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम से किसी भी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है। इस धनराशि को विभिन्न प्रकार की सेवायें (यूजर एकाउन्ट मेंटिनेन्स, सर्वर मेंटिनेन्स, एसएमएस चार्ज, गूगल से सम्बन्धित चार्ज) प्रदान करने हेतु चार्ज किया जा रहा है।
सम्पर्क सूत्र
अपनी शिकायत या सुझाव के लिय नीचे दिये गये ई-मेल या मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। विवरण निम्नवत् है-
- Email : support@gssoftsolutions.co.in
नोट : किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में हरदोई जिला न्यायालय अधिकार क्षेत्र रहेगा।